रक्तदान महादान शिविर – मानवता के नाम एक महान पहल
आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को CARE College, हरिद्वार के प्रांगण में एक पावन अवसर का आयोजन किया गया। श्री जे.एन.एस.एम. राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रूड़की के सौजन्य से रक्तदान महादान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें केयर कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों एवं आचार्यगण ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थियों…
