CARE कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मेजर वायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्टी

पर्यावरण संरक्षण पर CARE College की विशेष गोष्ठी

हरिद्वार।
CARE College of Nursing, बहादराबाद में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनजीटी के न्यायाधीश डॉ. अफरोज़ अहमद, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रसिद्ध रिवर मैन रमकांत, तथा पद्मश्री सेठपाल जी सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ और वातावरण सकारात्मकता से भर गया। कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती राजकुमारी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “आज जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य तभी संभव है जब हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें।”

डॉ. अफरोज़ अहमद ने कहा कि “जलवायु परिवर्तन केवल सरकारों की नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। अगर आज से ही हम अपने जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करें तो आने वाला कल सुरक्षित हो सकता है।”

रिवर मैन रमकांत ने नदियों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “नदियों को जीवनदायिनी कहा जाता है। यदि हम उन्हें संरक्षित रखेंगे तो आने वाली पीढ़ियों को भी शुद्ध जल उपलब्ध होगा। हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने में योगदान दे।”

पद्मश्री सेठपाल जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “पर्यावरण की रक्षा में युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे अहम है। अगर हम चाहें तो सामूहिक प्रयासों से धरती को हरा-भरा बना सकते हैं।”

गोष्ठी के अंत में सभी अतिथियों और छात्रों ने मिलकर परिसर में वृक्षारोपण किया और यह संकल्प लिया कि वे आने वाले समय में पर्यावरण को बचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर कॉलेज की उपनिदेशक श्रीमती प्रीति शिक्षा शर्मा, श्रीमती शुभांगी शर्मा सहित समस्त फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *