
आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को CARE College, हरिद्वार के प्रांगण में एक पावन अवसर का आयोजन किया गया। श्री जे.एन.एस.एम. राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रूड़की के सौजन्य से रक्तदान महादान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें केयर कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों एवं आचार्यगण ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और यह संदेश दिया कि –
“रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, यह जीवन बचाने का सबसे सरल और श्रेष्ठ माध्यम है।”
यह शिविर केवल एक आयोजन नहीं था, बल्कि मानवीय संवेदनाओं, सामाजिक जिम्मेदारी और करुणा का जीवंत उदाहरण था। हर छात्र-छात्रा और अध्यापक के चेहरे पर सेवा का उत्साह और दूसरों के जीवन को संवारने की संतुष्टि स्पष्ट झलक रही थी।
केयर कॉलेज परिवार इस महान अवसर का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं मानव कल्याण के कार्यों में सदैव अग्रसर रहने का संकल्प लेता है।
