राष्ट्रीय शिक्षक दिवस समारोह – 5 सितंबर 2025 CARE कॉलेज, हरिद्वार

दिनांक 5 सितंबर 2025 को CARE कॉलेज, हरिद्वार में भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति तथा ‘भारत रत्न’ सम्मान से अलंकृत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षकों को गुलाब के फूल भेंट कर सम्मानित करने के उपरांत मां सरस्वती की वंदना से हुआ, जिससे वातावरण में एक पवित्र और श्रद्धामयी ऊर्जा का संचार हुआ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसमें गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं मॉडलिंग जैसी मनमोहक गतिविधियाँ सम्मिलित थीं। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति अपने स्नेह, आदर एवं कृतज्ञता को रचनात्मक और भावपूर्ण तरीकों से अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंध निदेशक श्री राजकुमार जी ने मंच पर उपस्थित होकर सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शिक्षा के महत्व, शिक्षक की भूमिका तथा भारतीय संविधान में निहित शिक्षा संबंधी मूल्यों पर प्रकाश डाला।

यह कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति श्रद्धा को और भी गहरा कर गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *