उत्तर प्रदेश सरकार ने आज (1 सितंबर) से पूरे प्रदेश में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान सड़क सुरक्षा समिति (DRSC) के समन्वय से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकों से इस मुहिम में सहयोग की अपील करते हुए कहा – “पहले हेलमेट, बाद में ईंधन।” उनका कहना है कि इस अभियान का मक़सद किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा और कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों से भी इस पहल में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि थोड़े ही समय में लोग हेलमेट लगाने की आदत डाल लेंगे। वहीं खाद्य एवं रसद विभाग की टीम पेट्रोल पंप स्तर पर निगरानी रखेगी ताकि अभियान का सही ढंग से पालन हो सके।
