उत्तराखंड में बड़ा हादसा – केदारनाथ हाईवे पर गिरा पत्थर
उत्तराखंड में लगातार खराब मौसम लोगों की ज़िंदगी पर भारी पड़ रहा है। सोमवार सुबह केदारनाथ हाईवे पर गौरीकुंड के पास एक बोलेरो वाहन पर अचानक भारी पत्थर गिर गया।

जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में कुल 11 यात्री सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को सोनप्रयाग अस्पताल पहुँचाया।
यह इलाका लैंडस्लाइड ज़ोन में आता है, और लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क पर सफर करना बेहद ख़तरनाक बना हुआ है।
